Thursday, October 10, 2024

Naxal Attack : छत्तीसगढ़ में फिर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, बस को रोक तोड़फोड़ कर लगाई आग

Naxal Attack : नक्सल प्रभावित जिला कांकेर में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। करीब 15 से 20 नक्सलियों ने एक बस में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। वहीं मौके पर पर्चे भी फेंके है। जिसमें कई अहम बातों को लेकर विरोध जताया है। दूसरी ओर नक्सलियों की इस हरकत से इलाके में दहशत का माहौल है।

Naxal Attack : यह घटना कोयलीबेड़ा थाना के बाजार वाले इलाके की है। बताया जा रहा रहा हथियार बंद नक्सलियों ने बस को रोककर पहले यात्रियों का बाहर निकाला इसके बाद उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी। बस में आग लगा दी। इसके बाद नक्सली पर्चे फेंके कर वहां से भाग निकले। इस घटना से लोगों में दहशत है।

Naxal Attack : नक्सलियों की इस कायराना करतूत के बाद से इलाके में पुलिस की टीम अलर्ट हो गई है। बता दें ​कि कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट में उपचुनाव का शोर है। बीजेपी और कांग्रेस के आला नेता प्रचार प्रसार की तैयारी में ऐसे में जिले में नक्सली वारदात सामने आने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में सुरक्षाकर्मियों की निगरानी तेज कर दी है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news