Tuesday, April 29, 2025

उर्स पाक पर की गई चादर पोशी, इफ्तार में जुटे रोजेदार

भिलाई : न्यूज़ 36 : हर साल की तरह इस साल भी ताज दरबार कैंप एक साक्षरता चौक के सामने भिलाई में हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया के मुरीद और चाहने वाले हजारों की तादाद में 17 मार्च को इकट्ठा हुए। मौका था बाबा ताज के उर्स पाक का। हालांकि इस बार रमजान का पाक महीना होने की वजह से पहले 16 वे रोजे की अफ्तार कराई गई।
इस अफ्तार दावत में बड़ी तादाद में रोजेदारों ने हिस्सा लिया। इसके बाद आम लंगर का एहतमाम भी किया गया था। जोकि उर्स पाक पर आए मुरीदो में तक्सीम किया गया। इसके बाद हज़रत बाबा ताजुद्दीन औलिया सेवा समिति भिलाई की अध्यक्ष ताज अंजुम ताजी एवं ताज दरबार की खिदमत गुज़ार गुलामाने ताज हज्जन बदरुनिसा ताजी और गद्दीनशीन मोहम्मद सादिक ताजी ने बाबा के मुरीदों और चाहने वालों के साथ बाबा ताज के आस्ताने पर लोभान पेश की। फिर चादर पोशी की रस्म अदा की गई। बाबा के खिदमत गुज़ार के आशियाने से लाई गई संदल बाबा हुजूर में पेश की गई।

इस मौके पर सभी के लिए खास दुआएं भी की गई। ताज दरबार में गद्दीनशीन मोहम्मद सादिक ताजी का इस्तकबाल फूलों से किया गया।
गुलामाने ताज हज्जन बदरुनिसा ताजी एवं ताज दरबार के गद्दीनशीन मोहम्मद सादिक ताजी ने बताया कि इस ताज दरबार में जो भी अपनी अकीदत लेकर आता है वह अपनी मुरादे यहां से लेकर जाता है। यही वजह है कि दिनों दिन इस ताज दरबार अकीदत पेश करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है और यहां से शिफा पाने वाले लोग बाबा के मुरीद होते जा रहे हैं।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news