Friday, April 19, 2024

छत्तीसगढ़ में गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान चले चाकू, लहराई लाठियां, 8 गिरफ्तार

रायपुर : गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान दो गुट आपस में भीड़ गये. इस दौरान के जमकर तलवार-चाकू, डंडा-राड लहराए . बवाल के चलते 4 लोग घायल हुए है, जिसमे दो की हालत गंभीर है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घयलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं इस अमले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक आरोपी नाबालिग है. यह पूरा मामला तेलबांधा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, तेलबांधा थाना क्षेत्रअंतर्गत दुर्गा नगर में गौरा-गौरी विसर्जन देखने के दौरान पुरानी रंजिश के चलते दो गुंटो के बीच जोरदार विवाद हुआ है. इस दौरान बाइक से पहुंचे युवकों ने चाकू, तलवार, रॉड और डंडो से विसर्जन देख रहे युवकों पर हमला कर दिया. जमकर हुए इस विवाद में 4 लोग घायल हुए है, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी लोकेश्वर विश्वकर्मा मंगलवार की रात 02.00 बजे श्याम नगर दुर्गा मंदिर के पास केनाल रोड मे गौरा-गौरी विसर्जन कार्यक्रम देखने गये थे. उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर आरोपीगण मोटर सायकल एक्टिवा एवं यामाहा से हत्या करने की आशय से आकर हिमांशु निहाल एवं निखिल यादव ऊर्फ आसु को तलवार, चाकू, डंडा, राड, लोहे की पाईप से प्राण घातक हमला कर भाग गये है तथा आहतो को गंभीर चोटे आयी है. प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 678/22 धारा 307,34 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया. आहत होरिजोन हास्पिटल मे उपचारार्थ एडमिट है.

विवेचना पर आरोपियो से आला जरब चाकू, तलवार, डंडा, राड, लोहे का पाईप व प्रयुक्त मोटर सायकल 02 एवं 01 एक्टिवा वाहन को जप्त किया गया है. प्रकरण में आरोपियान को धारा 307, 147,148,149 भादस एवम 25,27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत गिर0 कर माननीय न्यायालय के समक्ष 07 आरोपियो को माननीय सीजेएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिसे केन्द्रीय जेल रायपुर मे निरूद्ध किया गया है तथा विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड माना रायपुर के समक्ष पेश किया गया.

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news