Friday, April 28, 2023

बढ़ते प्रदूषण के बीच केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, प्राइमरी स्कूल कल से रहेंगे बंद

Delhi Pollution : दिल्ली-एनसीआर में हवा जहरीली हो चुकी है. यहां की हवा में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है. जिसके चलते GRAP-4 लागू कर दिया गया है. गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों और बच्चों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है. इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर (8th in Noida closed) जिले में पहली से 8वीं क्लास तक के स्कूल 8 नवंबर तक बंद कर कर दिए गए हैं.

इस दौरान पढ़ाई ऑनलाइन होगी. जरूरत पड़ने पर 9वीं से 12वीं तक की क्लासेज भी ऑनलाइन चलेंगी. प्रशासन ने अगले आदेश तक स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी पर रोक लगा दी है. (Delhi Pollution)

इसके अलावा दिल्ली सरकार ने भी GRAP-4 के कुछ प्रावधान लागू किए हैं. संभावना है कि दिल्ली सरकार भी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लेगी. राज्य सरकार स्कूल-कॉलेज बंद करने, गैर-आपातकालीन व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने और ऑड-ईवन आधार पर वाहनों के चलाने जैसे आपातकालीन उपायों पर विचार कर सकती है. (Delhi Pollution)

आप की राय

क्या सड़क हादसों को रोकने के लिए नियम और सख्त किए जाने चाहिए?
×
Latest news
Related news