Wednesday, October 16, 2024

कांवड़ यात्रा निकलेगी 12 को, तैयारी शुरु

भिलाई : न्यूज़ 36 : प्रगतेश्वर शिवमंदिर समिति, प्रगति नगर की बैठक नरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुईI बैठक में जानकारी दी गई कि इस वर्ष कांवड़ यात्रा का आयोजन 12 अगस्त को किया जाएगाI समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष सर्वसम्मति से कार्यक्रमों को लेकर विभिन्न योजना बनाई गई हैl गत् वर्ष कांवड़ यात्रा में पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या व उत्साह को देखते हुए इस बार भी व्यापक तैयारी की जा रही हैI संयोजक सुशील सिंह सेंगर व प्रदीप सिंह (बबलू) ने बताया कि कांवड़ यात्रा हर हर महादेव के जयघोष के साथ प्रगतेश्वर शिवमंदिर से सुबह 5:15 बजे पूजा स्नान के बाद शिवनाथ नदी दुर्ग के लिए रवाना होगीI आयोजन के लिए सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई हैI बैठक में मुख्य रुप से समिति संरक्षक भोला प्रसाद, हिन्दू जागरण मंच से व छाया पार्षद आसपूरन चौधरी, आनंद सिंह अनुपम साहू, रंजन, नगीना सिंह,आशा सिंह, प्रीति,शैल पांडेय, मालती और विनीता श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहेl

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news