Tuesday, December 20, 2022

Job Alert : स्वामी आत्मानंद स्कूल में होगी शिक्षकों की भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

Job Alert : सरकारी शिक्षक की नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, कोरिया जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बैकुण्ठपुर, महलपारा, सोनहत तथा स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय खरवत में शिक्षकीय संवर्ग के बैकलॉग के रिक्त पदों पर अस्थायी रूप से कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति अथवा संविदा नियुक्ति किया जाना है। शिक्षकों की भर्ती सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की पद के योग्यता रखने वाले अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को नियम एवं शर्तों के अधीन निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्वप्रमाणित संलग्न कर निर्धारित तिथि पर बैकलॉग के रिक्त पदो की पूर्ति के लिए शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुण्ठपुर में उपस्थित होने कहा है। (Job Alert )

पंजीयन हेतु 24 नवम्बर 2022 को प्रातः 09:00 से 11:00 बजे तक, दस्तावेज सत्यापन हेतु प्रातः 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक समय निर्धारित है। पात्र तथा अपात्र सूची का प्रकाशन दोपहर 2:00 बजे किया जाएगा तथा दावा आपत्ति दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक ली जाएगी, निराकरण पश्चात सूची प्रकाशन 4:00 बजे तथा शैक्षणिक दस्तावेजो के मेरिट आधार पर अंतिम वरीयता सूची दोपहर 4:30 बजे जारी की जाएगी। डेमो तथा साक्षात्कार हेतु तिथि 25 एवं 26 नवम्बर को प्रातः 10:00 बजे निर्धारित है। (Job Alert )

आप की राय

क्या सड़क हादसों को रोकने के लिए नियम और सख्त किए जाने चाहिए?
×
Latest news
Related news