Jhalak Dikhhla Jaa 10 : कलर्स टीवी का डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10‘ आज 3 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है. डांसिंग विथ स्टार्स की संकल्पना से प्रभावित ये शो लगभग 5 साल के बाद टीवी पर वापसी कर रहा है. माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही इस शो को जज कर रहे हैं. रुबीना दिलैक, निया शर्मा से लेकर गश्मीर महाजनी टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े नाम इस शो में शामिल हैं. मनीष पॉल इस शो को होस्ट करेंगे. सभी फैंस अपने पसंदीदा एक्टर्स को डांसिंग बैटल करते हुए देखने के लिए काफी ज्यादा एक्ससाइटेड हैं. Jhalak Dikhhla Jaa 10
कब और कहां देख सकते हैं ये शो
झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa 10 )आज 3 सितम्बर से कलर्स टीवी पर हर शनिवार और रविवार ऑन एयर होगा. रात 8 बजे से दर्शक ये रियलिटी शो टीवी पर देख सकते हैं. कलर्स टीवी के साथ साथ वोट सेलेक्ट पर लाइव टीवी के माध्यम से भी ये शो देखा जा सकता है. इसके अलावा जिओ टीवी पर भी ये शो देखा जा सकता है.