Friday, March 29, 2024

India vs Pakistan in Asia Cup 2022 : पाकिस्तान को तीसरा तगड़ा झटका , भारत के खिलाफ मैच से पहले यह खिलाड़ी टूर्नामेंट से ‘Out

India vs Pakistan in Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ एशिया कप 2022 में होने वाले दूसरे मैच से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी रविवार (तीन सितंबर, 2022) को एशिया कप टूर्नामेंट 2022 से बाहर हो गए। वजह- उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है।

दहानी को रिहैबिलिटेशन की जरूरत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई, ‘‘दहानी ने हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत की थी। उनकी निगरानी की जा रही है, पर मेडिकल टीम शायद 48 से 72 घंटों के बाद स्कैन कराने का फैसला करेगी।’’ आगे बताया गया, ‘‘दहानी टीम के साथ हैं, मगर उनकी हालत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह टूर्नामेंट के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें सटीक रिहैबिलिटेशन की जरूरत होगी।’

क्या है टीम के पास ऑप्शन?

दरअसल, बीते रविवार को भारत के खिलाफ 11वें क्रम पर बल्ले से उपयोगी पारी खेलने वाले तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में खेले गए दो मैचों में छह की इकॉनमी रेट से रन दिए और इस दौरान एक विकेट लिया। टीम में दहानी की जगह लेने के लिए पाकिस्तान के पास दो तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन और हसन अली के अलावा स्पिनर उस्मान कादिर का विकल्प है।

चिंता में उलझे PCB चीफ!

मामले से जुड़े एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा युवा तेज गेंदबाजों के अचानक चोटिल होने से चिंतित हैं। सूत्र के अनुसार, ‘‘वह चिंतित है, क्योंकि सभी गेंदबाज 20 साल के आस-पास के हैं। वह शाहीन को घुटने की चोट के इलाज के लिए इंग्लैंड भेजने का फैसले में देरी से भी खुश नहीं है।’’

ये दो झटके भी लगे थे

दहानी से पहले शाहीन शाह अफरीदी और वसीम जूनियर भी आउट हो चुके हैं। ऐसे में शाहनवाज टूर्नामेंट से बाहर होने वाले पाकिस्तान के तीसरे तेज गेंदबाज हैं। हालांकि, इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में हिंदुस्तान से पांच विकेट से हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार (दो अगस्त, 2022) को हांगकांग को 155 रन के बड़े अंतर से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news