Saturday, July 27, 2024

अंतर जिला वाहन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया

आरोपियों के कब्जे से 07 नग मोटर सायकल, जुमला कीमती तकरीबन 4.30 लाख की मशरूका बरामद
भिलाई : न्यूज़ 36: जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी।  जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रामगोपाल गर्ग के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश दिए गए थे।जिसमे एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विशेष सूत्र से पता चला कि भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन महाराणा प्रताप भवन के पीछे निवासी भगवान दास उर्फ खरगोश उम्र 32 वर्ष चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में लगा है। कि सूचना पर टीम द्वारा भगवान दास को रेल्वे स्टेशन भिलाई नगर के पास में घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा ,कड़ी पूछताछ करने पर सेक्टर 09 हास्पिटल स्टैण्ड, सेक्टर 07 मार्केट, कुरूद साप्ताहिक बाजार जामुल, धमधा नाका शराब भट्टी के पास मोहन एवं स्मृति नगर दीन दयाल कालोनी से अलग अलग समय में 07 नग मोटर सायकल चोरी करना, जिसे अलग-अलग जगहों पर छीपाकर रखना बताया। जिससे आरोपी के निशान देही पर 07 नग मोटर सायकल विभिन्न कंपनियों का जुमला कीमती 4.30 लाख रूपये बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि पूर्ण बहादुर, प्र.आर. चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक अनूप शर्मा, जुगनू सिंह, उपेन्द्र यादव, संतोष गुप्ता, पन्ने लाल, शहबाज खान थाना भिलाई नगर से प्र.आर.यशवंत ठाकुर की उल्लेखनीय भूमिका रही।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news