Tuesday, April 29, 2025

आंध्र साहित्य समिति के चुनाव में पी.वी. राव के नेतृत्व वाली टीम ने लहराया जीत का परचम

भिलाई : न्यूज़ 36 : आंध्र साहित्य समिति के चुनाव में अध्यक्ष पीवी राव के नेतृत्व वाली टीम ने सभी पदों पर एक बार फिर जीत का परचम लहरा दिया है। पीवी राव पहले ही अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं, जबकि समिति के एक और शक्ति केंद्र सचिव पद पर पीएस राव ने अपने प्रतिद्वंद्वी ए वेंकट रमैया को भारी मतों से पराजित कर दिया। पीएस राव के पक्ष में 204 एवं वेंकट रमैया के पक्ष में 127 वोट पड़े। सबसे ज्यादा उत्सुकता इसी पद को लेकर थी। जहां पीएस राव जीत के प्रति आश्वस्त दिखे, वहीं वेंकट रमैया उलटफेर की उम्मीद में मतगणना स्थल पर आखिर तक डटे रहे। मतदान 66 प्रतिशत रहा।

तीन साल टीम के हाथों में रहेगी बागडोर

समिति के दो उपाध्यक्ष पदों पर भी इसी टीम के बीए नायडु और के सुब्बाराव निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर टीवीएन शंकर तथा उप कोषाध्यक्ष पद पर एनएस राव चुनाव मैदान में कोई न होने से पहले ही चुन लिए गए। अगले तीन साल तक समिति की बागडोर इसी टीम के हाथों में होगी। पीवी राव के ध्वज तले संयुक्त सचिव के दो पदों पर चुनाव लड़ने वाले के लक्ष्मीनारायण और एस रवि ने भी अपनी-अपनी सीटें जीत लीं। इस चुनाव में लक्ष्मीनारायण को सर्वाधिक 247 मत मिले।

सीनियर कमेटी में भी कायम रहा दबदबा

सीनियर टेंपल एक्जीक्यूटिव कमेटी के सात सदस्यों में जगह बनाने में भी टीम को कोई परेशानी नहीं हुई। कमेटी में जगह बनाने में ए सूर्यनारायण, के रमनमूर्ति, एम पद्मकिशोर, पी धर्माराव, पी केशवराव, आर श्रीनिवास राव तथा वी वेंकटेश्वर राव को सफलता मिली। एक्जीक्यूटिव कमेटी के निर्वाचित अन्य सदस्यों में वाई भास्कर राव, पी मुरहरि, के वेंकट राव, जे के राजू, एलएएन राव, सीएच कृष्णमूर्ति, वाईवीएस शर्मा, डी वेंकटरेड्डी, सीएच श्रीनिवास राव, एस नरेंद्र राव, आर राम नायडु, के सत्य श्रीनिवास, वी बुच्चिलिंगम, एम गणेश, आरवी गोपालराव, ए गोविंद राव, वीएसएस श्रीधर तथा डी दुर्योधन रेड्डी शामिल हैं।

आम सभा में आय –  व्यय का ब्यौरा पेश

बतातें चलें कि आंध्र साहित्य समिति मंदिर के सभी प्रशासनिक कार्य, व्यवस्थापन, धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन का दायित्व संभालती है। इस लिहाज से यह चुनाव आंध्रवासियों के लिए काफी अहम माना जाता है। इससे पहले अध्यक्ष पीवी राव के नेतृत्व में वार्षिक आमसभा भी हुई, जिसमें पीएस राव ने समिति के तीन साल के कार्यों और उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। इसके बाद कोषाध्यक्ष टीवीएन शंकर ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। समिति ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर चुनाव आधिकारी एमडी रेड्डी, सहायक चुनाव अधिकारी बी सुधाकर तथा इस काम में सहयोग करने वाली टीम के सदस्यों को सम्मानित भी किया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news