Saturday, April 20, 2024

Imran Khan Firing : इमरान खान के पैर में अभी भी फंसा है गोली का टुकड़ा

Imran Khan Firing : पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर कल वीरवार को एक अज्ञात शख्स ने फायरिंग कर दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि इमरान खान की हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन गोली का टुकड़ा अभी भी उनकी टांग में फंस गया है। डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं।

70 साल के इमरान खान पर उस समय फायरिंग हुई जब गुरुवार को पाकिस्तान स्थित पंजाब में रैली कर रहे थे इस दौरान एक शख्स ने गोली मार दी थी। गोली लगने के बाद इमरान खान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में जाया गया जहां ऑपरेशन कर टांग में फंसी गोली निकाली गई लेकिन गोली के कुछ टुकड़े अभी भी उनके पैर की हड्डी में फंसे हुए है। (Imran Khan Firing)

वहीं इमरान का इलाज कर रहे डाॅक्टर का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है। एक्स रे रिपोर्ट और स्कैन के अनुसार उनकी टांग में गोलियों के टुकड़े हैं। उन्होंने कहा कि उनके टिबिया शीन (tibia shin) हड्डी में गोली का एक टुकड़ा फंसा हुआ है। टिबिया शीन पैर की सामने वाली हड्डी को कहते हैं। हालांकि डाॅक्टर इमरान की सेहर पर नज़र बनाए रखे है। (Imran Khan Firing)

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news