Tuesday, December 3, 2024

रायपुर में उद्यानिकी विभाग का अफसर को
ACB की टीम ने गिरफ्तार किया

रायपुर। रायपुर के सीनियर हार्टिकल्चर ऑफिसर को ACB की टीम ने गिरफ्तार किया है। एक किसान से ये साहब घूस मांग रहे थे। किसान तंग आ चुका था उसने ACB से शिकायत कर दी। टीम ने शिकायत के तथ्यों को सही पाया और अब घूसखोर अफसर को पकड़ लिया गया है। शुक्रवार को रायपुर के उद्यानिकी विभाग में छापा मारकर टीम ने घूसखोर अधिकारी को पकड़ा।

ACB अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक विभाग के वरिष्ठ हार्टिकल्चर ऑफिसर परमजीत सिंह को पकड़ा गया है। परमजीत एक किसान से रुपयों की डिमांड कर रहे थे। इसका ऑडियो और वीडियो किसान ने ACB को दिया। किसान को हाई वैल्यू टमाटर की खेती करनी थी। उसने बाड़ी योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी के लिए आवेदन किया। किसान को 2 लाख 66 हजार रुपए मिलते।

परमजीत सिंह ने कह दिया वो सब्सिडी का पैसा दिलवा देंगे मगर 50 प्रतिशत घूस के तौर देने होंगे। इसी वजह से वो कई दिन किसान का काम अटकाते भी रहे। ACB को जब इसकी जानकारी मिली तो टीम ने शिकायत को देखकर अफसर को पकड़ा। भ्रष्टाचार के मामले में परमजीत को अब जेल भेजा गया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news