आरोपी से एक चाकू बरामद
भिलाई : आज दोपहर करीब 1:00 बजे मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली एक व्यक्ति गांधी चौक पुरानी बस्ती सुपेला के पास में धारदार हथियार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आदतन बदमाशों गुंडागर्दी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हैं, अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश हैं । सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस तत्काल संदेही को घेराबंदी कर गांधी चौक पुरानी बस्ती सुपेला के पास से पकड़ा । आरोपी के कब्जे से एक लोहे का कटार चाकू जप्त किया गया । आरोपी रमेश यादव उर्फ रमऊ पिता युवराज यादव उम्र 28 साल निवासी पुरानी बस्ती गांधी चौक सुपेला को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में दुर्ग जेल भेजा गया आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं ।
इस कार्रवाई में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी सुपेला, प्रधान आरक्षक पंकज चौबे, भरत यादव, आर. श्यामजी मिश्रा, सुरेंद्र गिरी, सूर्य प्रताप सिंह, सुरेंद्र पटेल का विशेष योगदान रहा ।