Wednesday, October 16, 2024

Gujarat Election Result 2022 : अब तक की सबसे बड़ी जीत की तरफ आगे बढ़ने का किया दावा

Gujarat Election Result 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. आज सुबह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में राज्य के 37 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हुई है. वहीं, शुरुआती रुझानों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) फिलहाल काफी आगे चल रही है. बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस और तीसरे नंबर पर आप है.

गुजरात परिणाम

182 /182 सीटें

(92 सीट बहुमत के लिए)

पार्टीBJPINCAAPOTH
जीत + बढ़त1564 wins160 wins60 wins40 wins
+/- 2017+57-61+6-2
स्ट्राइक रेट*86% (156/182)9% (16/179)3% (6/181)

हिमाचल प्रदेश परिणाम

68 /68 सीटें

(35 सीट बहुमत के लिए)

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफ़र इस्लाम ने कहा गुजरात में हम इस बार अब तक की सबसे बड़ी जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. इसके ही उन्होंने कहा, हमारा आकलन है कि हम 149 से भी ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब होंगे. वहीं, हिमाचल प्रदेश चुनाव (Himachal Election 2022) के बारे में बात करते हुए जफ़र इस्लाम ने कहा, हमारा आकलन है कि हिमाचल प्रदेश में भी इस बार कन्वेंशन बदलेगा और 1985 के बाद बीजेपी पहली पार्टी होगी जो दोबारा सत्ता में लौटेगी. (Gujarat Election Result 2022 )

इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफ़र इस्लाम ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले इन चुनावों में बीजेपी के परफॉर्मेंस से हमारे हाथ मजबूत होंगे.

आपको बता दें कि एक दिसंबर को गुजरात में पहले चरण में 89 सीट पर और पांच दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव में 93 सीट पर मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी ने सभी 182 सीट और आम आदमी पार्टी (आप) ने 181 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 179 और उसके सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने दो सीट पर चुनाव लड़ा. इस साल गुजरात में 66.31 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि 2017 में 71.28 प्रतिशत मतदान हुआ था. (Gujarat Election Result 2022 )

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news