Saturday, July 27, 2024

Gujarat Election 2022 : गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान

Gujarat Assembly Election 2022 : नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य की 182 सीटों वाली विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग पांच दिसंबर को होगी. मतगणना आठ दिसंबर को कराई जाएगी. गुजरात में वर्तमान में चार करोड़ 90 लाख से अधिक मतदाता हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 51 हजार 782 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया, ”मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में तीन लाख 24 हजार 422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे. राज्य में कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है. राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी.”

गुजरात में हैं कितने मतदाता

गुजरात में वर्तमान में चार करोड़ 90 लाख से अधिक मतदाता हैं. हर बूथ पर औसतन 948 मतदाता है. इनमें 10 हजार 460 मतदाता 100 साल से अधिक की आयु के है. वहीं नौ लाख 87 हजार मतदाताओं की आयु 80 साल से अधिक है. वहीं इनमें चार लाख 61 हजार से अधिक युवा मतदाता हैं. केवल महिलाओं के लिए 1274 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. वहीं गिर के जंगल के केवल एक मतदाता के लिए पोलिंग बूथ बनाया जाएगा तो वाग्रा में एक पोलिंग बूथ शिपिंग कंटेनर में बनाया गया है. राज्य में चार लाख चार हजार 802 दिव्यांग मतदाता हैं. दिव्यांगों के लिए 183 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. (Gujarat Election 2022)

पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में 69.01 फ़ीसदी मतदान हुआ था. 182 विधानसभा सीटों वाली गुजरात विधानसभा में 13 सीटें अनुसुचित जाति, 27 सीटें अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित हैं.

गुजरात विधानसभा की राजनीतिक स्थिति

गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं. बहुमत के लिए 92 सीटें जरूरी होती हैं. गुजरात में 2017 का चुनाव दो चरणों कराया गया था. मतदान का पहला चरण नौ दिसंबर और दूसरा चरण 14 दिसंबर को हुआ था. उस चुनाव में बीजेपी ने कुल 99 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. वहीं कंग्रेस के खाते में 77 सीटें गई थीं. अन्य पार्टियों और निर्दलियों ने छह सीटों पर जीत हासिल की थी. गुजरात सरकार का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है. उपचुनावों के बाद इस समय गुजरात विधानसभा में बीजेपी के 111, कांग्रेस के 62, भारतीय ट्राइबल पार्टी के 2, एनसीपी का एक और एक निर्दलीय सदस्य है. इसमें 13 महिलाएं हैं. इसमें बीजेपी की 10 और कांग्रेस की तीन सदस्य शामिल हैं.

क्या कहते हैं पिछले चुनाव के आंकड़े

साल 2017 के चुनाव में कुल 68,39 फीसदी मतदान हुआ था. उस चुनाव में 70.49 फीसदी पुरुषों और 66.11 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया था. वहीं तीसरे लिंग के 42 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग में हिस्सा लिया था. इस तरह कुल दो करोड़ 94 लाख 64 हजार 326 मतदाताओं ने मतदान किया था. इसमें ईवीएम और पोस्ट बैलेट वाले वोटर शामिल थे. गुजरात के 2017 के चुनाव में कुल 1828 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इनमें 1702 पुरुष और 126 महिला उम्मीदवार थीं. इनमें से 169 पुरुष और 13 महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. वहीं 1350 पुरुष और 104 महिला उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाए थे. (Gujarat Election 2022)

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news