Gujarat Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में एक दिसंबर को 89 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए चुनावी प्रचार का शोर मंगलवार 29 नवंबर की शाम को पांच बजे शांत हो जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने सोमवार को बताया कि पहले चरण में 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 788 प्रत्याशी मैदान में हैं। राज्य में पहले चरण के तहत कच्छ की (06), सुरेंद्रनगर की (05), मोरबी (03), राजकोट (08), जामनगर (05), देवभूमि द्वारका (02), पोरबंदर (02), जूनागढ़ (05), गिर सोमनाथ (04), अमरेली (05), भावनगर (07), बोटाद (02) , नर्मदा (02) , भरूच (05), सूरत (16) , तापी (02), डांग (01), नवसारी (04) और वलसाड की (05) सीटों समेत कुल 89 सीटों पर मतदान होगा। (Gujarat Election 2022)
पहले चरण के लिए पहली दिसंबर को 19 जिलों में होने वाली वोटिंग में 2,39,76,670 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1,24,33,362 पुरुष, 1,15,42,811 महिलाएं और 497 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। पहले चरण के मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार बंद करने के नियम के तहत मंगलवार शाम पांच बजे चुनावी शोर शांत हो जाएगा। इसके बाद कोई अनधिकृत बाहरी व्यक्ति भी चुनाव वाले क्षेत्रों में नहीं रहेगा। मतदान एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से पांच बजे तक होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने बताया कि पहले चरण के लिए कुल 788 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें 70 महिलाएं और 718 पुरुष शामिल हैं। दलों की कुल संख्या 39 है। राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने नौ महिलाओं और 80 पुरुष उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने छह महिलाओं समेत सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने 88, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 57 और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल- मुस्लिमीन ने छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव में 339 निर्दलीय भी ताल ठोंक रहे हैं। निर्दलियों में 35 महिला और 304 पुरुष शामिल हैं।
पहले चरण के लिए अधिसूचना पांच नवंबर को जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई थी। पांच नवंबर से शुरू हुई प्रक्रिया के तहत 14 नवंबर अंतिम दिन तक कुल 1362 उम्मीदवार नामांकन कर चुके थे। 16 नवंबर को कुल 363 पर्चे जांच के दौरान रद्द हो गए थे और 999 नामांकन पत्र वैध पाए गए थे। नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 नवंबर तक विभिन्न दलों के डमी उम्मीदवारों समेत 211 ने नामांकन वापस ले लिए थे और कुल 788 प्रत्याशी मैदान में रह गए थे।
दूसरे और अंतिम चरण में पांच दिसंबर को 93 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 833 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। दूसरे चरण में राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों के 14 जिलों में मतदान होगा। इसमें बनासकांठा की (09), पाटन (04), मेहसाणा (07), साबरकांठा (04), अरवल्ली (03), गांधीनगर (05), अहमदाबाद (21), आणंद (07), खेड़ा (06), महीसागर (03), पंचमहाल (05), दाहोद (06), वड़ोदरा (10) और छोटाउदेपुर की (03) सीटों के लिए वोटिंग होगी। दूसरे चरण में कुल 93 सीटों पर 2,51,58,730 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1,29,26,501 पुरुष, 22,31,335 महिला और 894 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।
गुजरात में दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा। दूसरे चरण के मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार बंद करने के नियम के तहत तीन दिसंबर शाम पांच बजे चुनावी शोर शांत हो जाएगा। इसके बाद कोई अनधिकृत बाहरी व्यक्ति चुनाव वाले क्षेत्रों में नहीं रहेगा। मतदान पांच दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। दूसरे चरण के लिए कुल 833 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें 69 महिलाएं और 764 पुरुष शामिल हैं। दलों की कुल संख्या 60 है। दोनों चरणों की मतगणना एक साथ आठ दिसंबर को और मतदान की प्रक्रिया दस दिसंबर को पूरी हो जाएगी। हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना भी आठ दिसंबर को ही होनी है। (Gujarat Election 2022)