Wednesday, April 30, 2025

सेक्टर-6 सोसाइटी के सदस्य कर्मियों का हुआ समूह दुर्घटना बीमा, हादसे में मौत पर नॉमिनी को दिए जाएंगे दस लाख

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में एक संक्षिप्त आयोजन में सोसाइटी की ओर से भिलाई स्टील प्लांट में सेवारत अपने सदस्य कर्मियों के लिए समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की पॉलिसी आने वाले वर्ष के लिए इफको टोकियो कंपनी से करवाते हुए औपचारिकताएं पूरी की गईं।
इस पॉलिसी से दुर्घटना जनित निधन पर दस लाख की राशि सदस्य के नॉमिनी को देय होगा। आयोजन में अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व सदस्यों की ओर से बीमा की प्रीमियम राशि 31 लाख रुपए  का चेक इफको टोकियो कंपनी के प्रतिनिधि और बिजनेस हेड नफीस को दिया गया।
अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने इस दौरान बताया कि यह पॉलिसी एक वर्ष के लिए होगी।इसके अंतर्गत दुर्घटना से मृत्यु की स्थिति में बीमा क्षतिपूर्ति राशि दस लाख रुपए होगी। दुर्घटना के फलस्वरूप घायल/अनफिट होने पर क्षतिपूर्ति राशि ₹5हजार/साप्ताहिक होगी। अध्यक्ष मिश्र ने बताया कि समूह सदस्यों के इंश्योरेंस क्लेम (बीमा दावा)बीएसपी ओ.पी.डी. बुक में उल्लेखित ट्रीटमेंट या रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर द्वारा उल्लेखित ट्रीटमेंट के आधार पर देय होगा। सदस्यों को दुर्घटना की सूचना सोसायटी के माध्यम से लिखित में देनी आवश्यक होगी। इस आयोजन में उपाध्यक्ष श्रीमती इंद्रजीत कौर, संचालक मंडल सदस्य हरिराम यादव,विनोद वासनिक,जे के गहिने और सोसाइटी के प्रबंधक एम मुरलीधर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news