नई दिल्ली : PMGKAY के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को केन्द्र सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। इसके इस्तेमाल करके जल्द बल्ले-बल्ले हो सकते हैं। जल्द ही राशन कार्ड धारकों Ration Card Holder को फ्री राशन free Ration मिलने लगेगा।
खबरों की मानें तो केन्द्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी दिसंबर तक फ्री राशन देने की सुविधा को बढ़ाने जा रही है। कोरोना कोरोना काल सरकार की ओर से यह सुविधा शुरू की गई थी। इस योजना से लाखों लोगों को लाभ मिला।
महाराष्ट्र सरकार ने दिवाली के पहले तक राज्य के राशनकार्ड धारकों को 100 रुपये में किराने का सामान देने का ऐलान किया है। सौ रुपये के पैकेट में एक किलो रवा (सूजी), मूंगफली, खाद्य तेल और पीली दाल होगी। मंत्रिमंडल के बयान में कहा गया है कि राज्य में ऐसे 1.70 करोड़ परिवार या सात करोड़ लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड की सुविधा है।