Saturday, March 15, 2025

बच्चों को सुपोषित बनाने जीई फाउंडेशन ने आंगनबाड़ी में बांटे पोषण आहार

हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी, बच्चों को कुपोषण से बचाने आगे आने का आह्वान

भिलाई : न्यूज़ 36: सामाजिक सेवा संस्थान गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन ने सुपोषण अभियान के अंतर्गत शास्त्री चौक, शास्त्री नगर-1, तीन दर्शन मंदिर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण आहार का वितरण किया। इस दौरान हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई और बच्चों को कुपोषण से बचाने आगे आने का आह्वान किया गया।
सुपोषण अभियान के अंतर्गत  जीई फाउंडेशन के सदस्य मंगलवार को शास्त्री नगर आंगनबाड़ी पहुंचे। यहां बच्चों को प्रोटीन पाउडर, सोया बड़ी और बिस्किट सहित पोषण आहार प्रदान किया गया। माताओं को बच्चों में कुपोषण दूर करने के उपायों की जानकारी दी गई। इस दौरान माताओं ने अपने बच्चों को सुपोषित बनाने शपथ ली।


परिक्षेत्र की सुपरवाइजर अंजू यादव ने नोनी योजना के समस्त पात्र हितग्राहियों को आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर पंजीयन कराने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पात्र रहे हितग्राहियों की मृत्यु उपरांत अंतरित राशि राज्य शासन को वापस करने के संबंध में प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। जीई फाउंडेशन की ओर से संयोजक प्रदीप पिल्लई ने 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनाने हेतु प्रेरित किया। इस संबंध में उन्होंने समस्त औपचारिकताओं की जानकारी हितग्राही माताओं को दी। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सविता डाकोरे, तबस्सुम, रुक्मिणी चंद्राकर, रंजना बागड़े और रक्मिणी कश्यप तथा जीई फाउंडेशन की ओर से प्रकाश देशमुख, सोनम सागर और विशाखा मंगुड़े सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news