Sunday, January 26, 2025

हथखोज में मिले बांग्लादेश सीमा के चार लोग

बिना मुसाफिरी दर्ज कराए हथखोज में रहकर कर रहे थे काम

भिलाई : न्यूज़ 36 : इंडस्ट्रियल एरिया हथखोज की नई बस्ती में बाहरी लोगों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर के नेतृत्व में भिलाई चरोदा निगम कमिश्नर दर्शन सिंह राजपूत एवं क्षेत्रीय तहसीलदार, जामुल, छावनी, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई एवं कुम्हारी थाने की पुलिस के द्वारा नई बस्ती पहुंचकर वेरिफिकेशन किया गया। सुबह 6:30 बजे से प्रारंभ हुआ वेरिफिकेशन 9:30 बजे तक जारी रहा।
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि पुलिस के द्वारा हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया की नई बस्ती में बाहरी लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही थी और कई संदिग्ध वहां पर घूमते हुए देखे जा रहे थे। इस पर क्षेत्र के पार्षद एवं वहां के निवासियों से वेरिफिकेशन करने के लिए कहा गया था, परंतु संबंधित लोगों के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया था। जिस पर पुलिस ने आगे कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे वेरिफिकेशन प्रारंभ किया था। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर वेरिफिकेशन किया और सभी लोगों के बारे में जानकारी ली।इस दौरान लगभग 18 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए पुरानी भिलाई थाने में ले जाया गया है।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई शहर सुखनंदन राठौर, भिलाई चरोदा निगम कमिश्नर दर्शन सिंह राजपूत, तहसीलदार एवं पांच थानों में जामुल, छावनी, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई एवं कुम्हारी का पुलिस बल में मौजूद रहा। करीबन 3 घंटे तक दुर्ग पुलिस द्वारा वेरीफिकेशन किया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि पुलिस के द्वारा हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया की नई बस्ती में बाहरी लोगों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए पार्षद एवं वहां के निवासियों से वेरिफिकेशन करने के लिए कहा गया था। परंतु संबंधित लोगों के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण आज सुबह 6:30 के करीब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहरसुखनंदन राठौर के नेतृत्व में भिलाई चरोदा निगम कमिश्नर दर्शन सिंह राजपूत एवं क्षेत्रीय तहसीलदार, जामुल, छावनी, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई एवं कुम्हारी थाने की पुलिस के द्वारा नई बस्ती पहुंचकर वेरिफिकेशन प्रारंभ किया गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news