दुर्ग : न्यूज 36 : सार्वजनिक जगह पर बीच मार्केट में जुआ खेल रहे पांच जुआरी को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से नगदी रकम एवं ताश पत्ती जप्त की है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 की धारा 3(2),5 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक टाउन पेट्रोलिंग के दौरान पेट्रोलिंग पार्टी के आरक्षक प्रशांत पाटणकर, उत्कर्ष, चालक आरक्षक नवीन यादव को सूचना मिली कि इंदिरा मार्केट स्थित मछली मार्केट मे सार्वजनिक जगह पर कुछ लोग बैठकर ताश पत्ती से रूपये पैसों का हार जीत का दांव लगा कर जुआ खेल रहे हैं। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी पोषण ढीमर, शैलेश ढीमर, त्रिलोक ढीमर, शंकर ढीमर तथा लल्लन ढीमर को पकड़ा।उनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।