दुर्ग न्यूज़ 36 : चौकी अंजोरा अंतर्गत रसमड़ा स्थित राजस्थानी ढाबा के पास नेशनल हाईवे पर खड़ी कार में अचानक आग लग गई। जानकारी मिलते ही मौके पर अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम तत्काल पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी सावधानी पूर्वक कार में लगी आग को बड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया। जानकारी के मुताबिक राजस्थानी ढाबा के पास कार क्रमांक सीजी 11 बी जी 4714 खड़ी हुई थी। 12 तारीख की देर रात को कार में अचानक आग लग गई। जानकारी मिलते ही मौके पर अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम पहुंची। टीम के प्रभारी महेंद्र कुमार चंदेल के नेतृत्व में अग्निशमन कर्मी अवतार सिंह ,रमेश, भीषम ,भोपेश कुमार ने एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया। स्पॉट पर किसी भी प्रकार की कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है।