Sunday, January 26, 2025

दुर्ग नगर निगम मच्छरो के प्रकोप से बचाने अलर्ट

दुर्ग : न्यूज़ 36 : दुर्ग निगम की स्वास्थ्य विभाग टीम इन दिनों मच्छर और डेंगू से बचाव को लेकर टेनीफास्ट का छिड़काव कर शहर की जनता को इससे बचने उपाय बता रही है।दुर्ग नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जावेद अली के दिशा निर्देश पर दुर्ग शहर के वार्डो में डेंगू और मच्छरो के लार्वा से होनी वाली बीमारियों से बचने और इसकी रोकथाम को लेकर निगम कर्मचारियों द्वारा फॉगिंग मशीन से धुआं छोड़ टेनीफास्ट दवाई का छिड़काव कर रही है।इस दौरान दुर्ग निगम परिसर में भी टेनीफास्ट दवाई और धुआं छोड़ा गया।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जावेद अली ने बताया की शहर के सभी वार्डो में इसका उपयोग किया जा रहा है साथ लोगो के बीच जागरूकता लाने और इस बीमारियों से बचने उपाय भी बताए जा रहे है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news