दुर्ग : न्यूज 36 : दुर्ग स्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में बिलासपुर निवासी डॉ दीप्ति सिंह राठौड़ को नवनिर्वाचित राज्यपाल माननीय रेमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, कुलपति डॉ. अरुण पलटा, मुख्य अतिथि, अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों के समक्ष पीएचडी “विद्या वाचस्पति” उपाधि दी गई। उनके शोध का विषय ” विद्यार्थियों की शैक्षिक शिथिलता पर अभिभावक शैली एवं शालेय वातावरण के प्रभाव का अध्ययन” था।
बाह्य परीक्षक डॉ. सारिका शर्मा प्राध्यापक जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा मौखिक परीक्षा ली गई इसके पश्चात दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रदान की गई। शोध कार्य पूर्ण करने हेतु शोध निर्देशक डॉ अनिर्बन चौधरी का मार्गदर्शन रहा एवं इस उपलब्धि के लिए उन्होंने अपने पिता दिलीप सिंह राठौड़, माता श्रीमती छाया राठौर, बहन श्रीमती नम्रता बैस, अमर सिंह बैस (जीजाजी) एवं संपूर्ण बैस परिवार को धन्यवाद एवं आभार प्रेषित किया जिनके अपार सहयोग व प्रोत्साहन से यह कार्य सफल तथा संपन्न हुआ।