Sunday, January 26, 2025

शहर में घूमता मिला जिलाबदर का अपराधी भेजा गया जेल

भिलाई : न्यूज 36 : लगातार अपराध में लिप्त रहने के कारण अप्रैल में जिला बदर किया गया आदतन अपराधी फिर से शहर में घूमता मिला पुलिस ने उसे पड़कर जिलाबदर के बाद भी शहर में घूमने का कारण पूछा तो बोला कि जिला बदर के आदेश को मैं नहीं मानता। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ रासुका छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि इंदिरा नगर वार्ड 16 निवासी तारकेश्वर उम्र 42 “वर्ष” के खिलाफ सुपेला थाने में मारपीट और चाकू बाजी के करीब 20 मामले दर्ज हैं। उसके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए उसका जिलाबदर पेश किया गया था। इसके बाद भी वह भिलाई में आया था और सोमवार को सुपेला के मछली मार्केट में सामान खरीदते दिखा। सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस मछली मार्केट पहुंची और बदमाश को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news