Wednesday, October 16, 2024

Delhi MCD Election Result 2022 : दिल्ली एमसीडी में AAP की ऐतिहासिक जीत

Delhi MCD Election Result : एमसीडी चुनाव में बीजेपी को आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन आखिरकार AAP ने कड़े मुकाबले में बाजी मार ली। एमसीडी के सभी 250 वार्ड के नतीजे आ चुके हैं। AAP को 134, BJP को 104, कांग्रेस को 9 और निर्दलीय के खाते में 3 सीटें आईं हैं।

दिल्ली MCD परिणाम

वॉर्ड: 250/250 बहुमत: 126

गठबंधनपरिणामVS 2020MCD 2017
आप134-63+90
बीजेपी104+51-64
कांग्रेस9+9-19
अन्य3+3-7
प्रतीक्षित0

चुनाव में क्या मुद्दे चले, इतनी कांटे की टक्कर क्यों देखने को मिली इसे सीटों के रुझान से कहीं ज्यादा वोटशेयर के आंकड़ों से समझ सकते हैं। आम आदमी पार्टी का वोटशेयर पिछले चुनाव के मुकाबले जबरदस्त ढंग से बढ़ा है लेकिन बीजेपी का भी वोटशेयर बढ़ा है।

क्या कहते हैं वोटशेयर के आंकड़े

दिल्ली एमसीडी इलेक्शन के नतीजों पर सिर्फ दिल्ली नहीं बल्कि देशभर की निगाहें हैं। तभी तो दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमिशन की आधिकारिक साइट और आधिकारिक ऐप जबरदस्त ट्रैफिक को झेल नहीं पाए और बार-बार क्रैश हो रहे थे। वोटशेयर पर नजर डालें तो आम आदमी पार्टी का वोटशेयर 42.05 प्रतिशत है जो पिछली बार के मुकाबले 16 प्रतिशत ज्यादा है। बीजेपी का वोट शेयर 39.09 प्रतिशत रहा जो पिछली बार के मुकाबले 3 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, कांग्रेस की बात करें तो उसका वोटशेयर 11.68 प्रतिशत है जो पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत कम है।

कांग्रेस का वोटशेयर और घटा, AAP का बढ़ा

कांग्रेस की न सिर्फ सीटें घटीं बल्कि दिख रही हैं बल्कि उसका वोटशेयर भी जबरदस्त तरीके से लुढ़का है। पिछली बार 31 सीटें जीतने वाली कांग्रेस इस बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। 2017 में दिल्ली की तीनों एमसीडी को मिलाकर कांग्रेस का औसतन वोटशेयर 21 प्रतिशत था जो इस बार घटकर 11.68 प्रतिशथ हो गया है। यानी वोट शेयर में करीब 10 प्रतिशत की कमी। इसका सीधा फायदा आम आदमी पार्टी को मिला है। वहीं बीजेपी अपना पिछला वोट बेस न सिर्फ बचाने में कामयाब दिख रही है बल्कि उसमें इजाफा भी दिखा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news