Sunday, January 26, 2025

अमानत में खयानत करने वाले आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

भिलाई : न्यूज़ 36 : रकम इंवेस्ट के नाम पर अमानत में खयानत करने वाले एक ठेकेदार के खिलाफ भिलाई तीन पुलिस ने शिकायत पर पुलिस ने धारा 406 के तहत जुर्म दर्ज किया है। भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि उत्तर वसुंधरा नगर भिलाई तीन निवासी चंद्रिका सिंह यादव ने इंवेस्ट के नाम पर सेक्टर 6 निवासी बसंत साहू को रकम 17 लाख दिया था। पीड़ित से इंवेस्ट के नाम पर रुपए बसंत ने लिया था। समय बीत जाने पर पीड़ित ने बसंत साहू से अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी रुपए वापस न करते हुए दूसरे जगह लगाने का झांसा देकर टालमटोल करता था। बसंत साहू से पीड़ित की सालों से जान पहचान थी। बसंत साहू सडक निर्माण ठेकेदारी का काम करता है। पीड़ित को झांसे में लेकर बसंत ने मुख्यमंत्री सडक निर्माण जिला मुंगेली में काम मिलने की बात कही थी। पीड़ित को रुपए को इंवेस्ट करने को कहा। प्रार्थी के मना करने बाद भी बसंत ने रुपए लौटाने का भरोसा देकर उससे रुपए लिये। प्रार्थी ने पहले 5 लाख रूपये नगद दिया। इसके बाद 7 लाख रूपये बसंत के मांगने पर फिर से दिया था। रुपए वापस के लिए पीड़ित कई बार बसंत के घर का चक्कर काटता रहा लेकिन आरोपी लगातार टाल मटोल करता रहा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news