कांकेर । जिले के दुवाधा चौकी क्षेत्र में सो दंपत्ति पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले युवक को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लापता हुई नाबालिग को भी पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किया है।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने नाबालिग को अपने साथ केशकाल पहाड़ी में अगवा कर बांधकर रखा था। आरोपी ने प्रेम प्रसंग के चलते दंपत्ति पर जानलेवा हमला किया था। दरअसल या पूरा मामला दुधावा चौकी क्षेत्र के बिहावपारा गांव का है।
शुक्रवार की रात घर में सो रहे प्रताप शोरी और उसकी पत्नी ममता शोरी पर आरोपी अजय मरकाम ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान घायल पति ने दम तोड़ दिया। जबकि पत्नी का इलाज जारी है।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने उनकी नाबालिग बेटी को अगवा कर ले गया। आरोपी ने केशकाल की पहाड़ी में उसे बांधकर रखा था। किसी तरह से वह वहां से भाग निकली और अपनी जान बचाई। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।