Wednesday, October 16, 2024

निगम जनसमस्या शिविर का सिर्फ हो रहा दिखावा

अधिकारी की जगह कर्मचारी बैठे समस्या सुनने

दुर्ग : न्यूज़ 36 : दुर्ग नगर निगम द्वारा आयोजित जन समस्या निवारण शिविर सिर्फ कागजों में खाना पूर्ति और धरातल में कुछ नही,जहा शिविर में जिम्मेदार अधिकारियों की जगह बैठे मिले प्लेट्समेन कर्मचारी और पियून।दुर्ग निगम द्वारा आयोजित जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में लोगो की जन समस्या सुनने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी ही नही सिर्फ कागजों में दिखावा कर धरातल में कुछ नही है का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आयोजित स्वामी विवेकानंद सभागार में शिविर में पहुंचे जहा उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने की बात कही मगर वहा शिविर में कोई भी जिम्मेदार प्रभारी मौजूद नहीं मिला एक दो जगह को छोड़ आपको बता दे की इस दौरान मीडिया टीम ने भी शिविर का अवलोकन किया जहा लाइसेंस शाखा से सबंधित शिकायत के लिए प्रभारी जो खुद मौजूद न रह कर एक पियुन को समस्या का निदान करने बैठा दिया गया।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने जारी हुए निर्देश की प्रति दिखाते हुए निगम की लचर व्यवस्था का बखान किया जिसमे आज लगे शिविर में 9 वार्डो के साथ टोटल में 14 स्थान को जोड़ा गया साथ ही दुर्ग निगम के उच्च अधिकारी भी बिना जांचे इस तरह का आदेश निकाल देते है यही नहीं अभी दुर्ग शहर का परिसीमन तक नही हुआ है और निगम अधिकारी कर्मचारी अभी से दुर्ग निगम क्षेत्र में 60 वार्डो की जगह 65 वार्डो पर काम कर रहे है जो कि बड़ी ही दुर्भाग्य की बात है ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news