Saturday, December 14, 2024

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की नई कमेटी, 47 सदस्यों में इन्होंने बनाई जगह ,थरूर नहीं शामिल

दिल्ली। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालते ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़े फैसले लेकर सभी को चौकाना शुरू कर दिया है। जहां एक ओर राज्यों के प्रभारियों, सीडब्ल्यूसी सदस्यों और एआईसीसी महासचिवों ने इस्तीफे दे दिए है। मल्लिकार्जुन खड़ने ने 47 सदस्यों की एक नई कमेटी का ऐलान किया है, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित अन्य दिग्गज नेताओं को जगह मिली है। वहीं इस सूची से शशि थरूर का नाम शामिल नहीं है, कयास यह लगाए जा रहे है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद मल्लिकार्जुन खड़गे के विजयी होने के बाद जिस तरह से थरूर ने मतगणना को लेकर जो बयान दिए थे। जिससे कई कांग्रेसी नेता थरूर से नाराज नजर आए थे। हालांकि थरूर को शामिल नहीं करने को लेकर अभी तक कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

कांग्रेस की पुरानी परंपरा

गौरतलब है कि कांग्रेस की परंपरा के अनुसार नए राष्ट्रीय का पद संभालने के बाद सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों ने उन्हें अपना इस्तीफा दे देते हैं। जिसके बाद कामकाज के संचालन के लिए सीडब्ल्यूसी की जगह नई स्टीयरिंग कमेटी बनाई जाती है। अभी तक कांग्रेस में सभी बड़े फैसले सीडब्ल्यूसी की ओर से लिए जाते है जिसमें 23 सदस्य होते हैं। वहीं खडगे ने आज नई स्टीयरिंग कमेटी में 47 सदस्यों को शामिल किया है। वहीं जानकार सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह कमेटी अब कई बड़े फैसले लेगी। क्योंकि आगामी साल चुनावों का साल है।

47 सदस्यों की कमेटी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी इस कमेटी में सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, एके एंटॉनी, अभिषेक मनु सिंघवी, अजय माकन, अंबिका सोनी,आनन्द शर्मा,अविनाश पांडे, गैखंगम, हरीश रावत, जयराम रमेश, जितेन्द्र सिंह, कुमारी शैलजा, केसी वेणुगोपाल, ललथनहवला, मुकुल वासनिक, ओमान चांडी, प्रियंका गांधी, पी. चिदंबरम, रणदीप सुरजेवाला, रघुवीर मीना, तारिक अनवर, ए. चेल्लाकुमार, अजय कुमार, अधीर रंजन चौधरी, भक्त चरण दास, देवेन्द्र यादव, दिग्विजय सिंह, दिनेश गुंडू राव, हरीश चौधरी, एचके पाटिल, जयप्रकाश अग्रवाल, केएच मुनियप्पा, बी. मणिकम टैगोर, मनीष चतरथ, मीरा कुमार, पीएल पूनियां, पवन बंसल, प्रमोद तिवारी, रजनी पाटिल, डॉ. रघु शर्मा, राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद, शक्तिसिंह गोहिल, टी. सुब्बारामी रेड्डी और तारिक़ हमीद कर्रा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news