Wednesday, December 28, 2022

कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की शिकायत, कहा- दुष्कर्म अपराध छुपाया, रद्द करें उम्मीदवारी

Bhanupratappur By Election 2022 : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। कल कांग्रेस के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ब्रह्मानंद नेताम पर अब गिरफ्तारी की तलवार भी लटकने लगी है। इधर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस मामले को लेकर निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है और उन्हें ज्ञापन सौंपा है ।

दरअसल ब्रह्मानंद नेताम पर साल 2019 में झारखंड की एक नाबालिग के साथ रेप, गैंगरेप और देह व्यापार में धकेलने जैसे गंभीर अपराध में मामला दर्ज किया गया था। यह मामला झारखंड के जमशेदपुर स्थित टेल्को थाना में दर्ज किया गया था। मामले में 5 आरोपी थे, जिनमें से एक भाजपा के नेता ब्रह्मानंद नेताम शामिल थे। ब्रह्मानंद नेताम को भाजपा ने इस बार उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। (Bhanupratappur By Election 2022)

भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के नामांकन के दौरान पूर्व सीएम डा रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भानुप्रतापपुर विधानसभा प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, कांकेर सासंद मोहन मंडावी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, जिलाध्यक्ष सतीश लाठिया, वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय समेत अन्य नेता भी नामांकन कक्ष में मौजूद थे। (Bhanupratappur By Election 2022)

आप की राय

क्या सड़क हादसों को रोकने के लिए नियम और सख्त किए जाने चाहिए?
×
Latest news
Related news