भिलाई। यहां के चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में मरीज पर चीटी अटैक मामला सामने आया है। इस लापरवाही पर अस्पताल के डॉक्टर, नर्स सहित कुल 4 लोगों की गाज गिरी है। CMHO ने कार्रवाई करते हुए सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया है।
बता दें कि 2 दिन पहले ही ICU में भर्ती मरीज के मुंह में चीटियों का झुंड दिखा था। स्वास्थ्य मंत्री सहित कलेक्टर से मामले की शिकायत की गई थी। 3 सदस्यीय जांच टीम गठित कर प्रशासन ने मामले की जांच कर कार्रवाई की है।