Wednesday, October 16, 2024

C.I.S.F के जवानों ने किया 22 यूनिट रक्तदान

भिलाई : न्यूज 36 : सी.आई.एस.एफ.सेक्टर-3 भिलाई द्वारा 27 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में सी.आई.एस.एफ. से प्रतीभा अग्रवाल डीआईजी,डॉ.ईकबाल, बीजू आर तथा सी.आई.एस.एफ. के जवानों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान से जिला चिकित्सालय दुर्ग को 22 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ। शिविर में ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, नर्सिंग आफिसर श्रीमती तरुणा रावत, काउंसलर टी.एस.एंथोनी,लैब इंचार्ज रूपेश सरपे,लैब टेक्नीशियन महेंद्र चंद्राकर,तीरथ यादव,कौशल साहू, हिमांशु चंद्राकर,अशोक मानिकपुरी प्रशिक्षणार्थी यशवंत, डेमन,नम्रता, मानसी उल्लेखनीय भूमिका का सराहनीय सहयोग रहा और सभी ने रक्तदाताओं को साधुवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news