Monday, September 16, 2024

पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर साढ़े 3 लाख रुपए की ठगी

भिलाई : न्यूज़ 36 : घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करने का झांसा देकर एक युवक से 3 लाख 400 की ठगी करने वाले शातिर के खिलाफ कुम्हारी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। आरोपी ने ज्यादा मेहनत करने पर एक दिन के 500 से ₹50000 तक की आमदनी का झांसा दिया था। इसके बाद उसकी आईडी रिचार्ज करने के नाम पर ठगी की। कुम्हारी पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

एल आईजी हाउसिंग बोर्ड कुम्हारी निवासी शिकायतकर्ता गुरमुख सिंह 28 वर्ष का 6 महीने पहले एक्सीडेंट हो गया था ।तब से उसकी तबीयत खराब रहती थी। और वह घर में ही रहता था 29 दिसंबर को उसके इंस्टाग्राम आईडी पर नेटफ्लिक्स इनटरटेनमेंट में सर्विसेज कंपनी में पार्ट टाइम काम के घर बैठे कमाई करने की बात लिखी थी ।पीड़ित को काम की जरूरत भी थी। लेहाज़ा उसने उसे नंबर मैसेज किया आरोपी ने पीड़ित की आईडी बनाकर उसमें रिचार्ज करवाने के नाम पर 3 लाख पचास हजार 400 अपने खाते पर जमा करवा कर ठगी की।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news