भिलाई : न्यूज 36 : जिले में लगातार एक के बाद एक चैन स्नैचिंग की घटनायें घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये दुर्ग अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये और एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। विशेष सूत्र भी लगाये गये थे एवं सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया, अवलोकन के दौरान संदेही का फूटेज प्राप्त हुआ, प्राप्त फूटेज के आधार पर टीम द्वारा तत्काल आरोपी की पहचान सुनिश्चित की और आरोपी भरत गुप्ता उर्फ राहूल को घेरांबदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर वह गुमराह करते रहा किंतु सघन एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताय कि आज से करीब 06 माह पूर्व में जनवरी में थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्र से एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना चेन स्नेचिंग करने के लिए चोरी किया, उसके पश्चात आरोपी द्वारा फरवरी माह में थाना नेवई क्षेत्र अन्तर्गत मैत्रीकुंज में टहल रही महिला के गले से सोने की चैन लूटना, उसके बाद लगातार 04 घटना नेवई थाना क्षेत्र में घटित करता रहा। करीब 01 सप्ताह पूर्व थाना मोहन नगर क्षेत्र में सिंथिया नगर हनुमान मंदिर के पीछे सुबह करीबन 06:00 बजे एक महिला अपने बच्चे को स्कूल बस में बैठा कर पैदल अपने घर जा रही थी। उसी वक्त महिला के गले से मंगल सूत्र झपट लूट करना बताया जिसे अपने पास रखना बताया जिससे आरोपी के निशानदेही पर उसके कब्जे से अलग-अलग 06 नग सोने की चैन व लॉकेट घटना में प्रयुक्त 01 नग चोरी का मोटर सायकल बजाज प्लेटिना बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादूर, प्र.आर. संतोष मिश्रा, प्रदीप सिंह, आरक्षक अनूप शर्मा, उपेन्द्र यादव, पन्ने लाल, शिव मिश्रा, शाहबाज खान, नरेन्द्र सहारे, अजय गहलोत, तिलेश्वर राठौर, विक्रान्त यदु, थाना नेवई से उप निरीक्षक खगेन्द्र पठारे, सउनि रामचंन्द्र कंवर, सउनि गंगाराम, प्र.आर. सूरज पाण्डेय, प्र.आर. जगत पाल, आर. रवि बिसाई, थाना मोहन नगर से उप निरीक्षक लक्ष्मण ठाकुर, प्र.आर. मोहन साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।
आप की राय
[yop_poll id="1"]