Tuesday, May 30, 2023

CG-NEWS : रतनजोत के बीज खाकर पांच स्कूली बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती

बेमेतरा : बेमेतरा हरीहरपुर स्कूल में उस वक्त अफरा – तफरी मच गयी। जब यहाँ के पांच स्कूली बच्चे अचानक बीमार पड़ गये और उन्हें उल्टी ,दस्त होने लगी। सभी बच्चों को आनन – फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में उपचार के लिये भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बेमेतरा के प्राथमिक शाला हरीहरपुर का है। जहाँ स्कूल गये 5 बच्चों ने रतनजोत के बीच को खा लिया और बीमार पड़ गये। उन्हें अचानक उल्टी दस्त होने लगा तो अन्य बच्चों ने इस बात की जानकारी शिक्षकों को दी ,जिसके बाद सभी बच्चों को लोगों की मदद से उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ में भर्ती कराया गया। वहीँ सूचना मिलने पर नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल जाना। वहीँ सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे है।

आप की राय

क्या सड़क हादसों को रोकने के लिए नियम और सख्त किए जाने चाहिए?
×
Latest news
Related news