Monday, September 18, 2023

CG-NEWS : IAS रानू साहू की मां के घर पहुंची ईडी , खंगाले जा रहे दस्तावेज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से ईडी की लगातार कार्रवाई जारी है। रायगढ़ जिले की कलेक्टर आईएएस रानू साहू के बंगले और कलेक्टोरेट में जांच के बाद अब ईडी की टीम ने रानू साहू के पैतृक गृह ग्राम पांडुका पहुंची है। गरियाबंद की जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू और कांग्रेस नेता शैलेंद्र साहू के यहां छापा मारा है। बता दें लक्ष्मी साहू कलेक्टर रानू साहू की मां हैं। वहीं शैलेंद्र साहू उनके चचेरे भाई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है।

बता दें कि कोयले के डिलीवरी ऑर्डर से जुड़ी गड़बड़ी के मामले में ईडी की टीम ने आईएएस रानू साहू, उनके पति जयप्रकाश मौर्य और समीर विश्नोई सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों पर जांच शुरू की है। आईएएस विश्नोई, वकील लक्ष्मीकांत तिवारी और व्यापारी सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से गहने और कैश सहित 6.5 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। ईडी ने रायगढ़ और कोरबा जिले के खनिज शाखा में भी जांच की है, जहां से बड़ी संख्या में कोल डिलीवरी ऑर्डर के दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनमें गड़बड़ी की आशंका है। रायगढ़ से पहले रानू साहू कोरबा जिले की कलेक्टर थीं।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news