कवर्धा ब्यूरो : न्यूज़ 36 : पंडरिया-बाजक राजकीय मार्ग पर पोलमी घाटी के ऊपर प्रयागराज बस क्र. CG 09JA 5297 जो मुंगेली जिला के ब्लाक लोरमी के समीपस्थ ग्राम चंद्रपूर से बारात लेकर शहडोल मध्य प्रदेश जा रहा थी । बारातियों से खचाखच भरी बस तकरीबन दोपहर तीन बजे घाटी के ऊपर से गुजर रही थी । अचानक हनुमत खोल चाटा गांव मोड़ के पास बस का ब्रेक फेल होने से बस पहाड़ के नीचे लुढ़कते जा गिरी जंहा पेड़ से टकरा कर बस रुक गई ।
लोगो की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने घायलों की मदद की और लोगो को बस से बाहर निकाला साथ ही कुकदुर पुलिस को सूचना दी गई। घायलो में कुश सिंह राजपूत पिता दीपक सिंह ग्राम झाफल ,कन्हैया सिंह पिता शिव बालक राजपूत ग्राम सुकली ,गोरे सिंह राजपूत ग्राम झाफल ,बलवंत सिंह राजपूत लोरमि,टेक लाल राजपूत ,संतोष राजपूत लोरमि आदि लोग थे । घायलों को पुलिस की मदद से कुकदुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जंहा सभी का इलाज जारी है। डॉक्टर आर. परसिंगा साधु ने बताया कि सभी की स्तिथि सामान्य है, किसी को गंभीर चोट नही लगी है, सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है ।