भिलाई : न्यूज़ 36: 29 जनवरी को भिलाई इस्पात संयंत्र , नगर सेवाए, इनफोर्समेंट विभाग तथा ट्रैफिक पुलिस भिलाई द्वारा संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ सब्जी मंडी , रूआबांधा सेक्टर में बी एस पी मार्केट में अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।जनता के लिए बने पार्किंग स्पेस तथा फॉरेस्ट एवेन्यू चौक से बने बास बल्ली की दुकानें हटाया गया । इसके अलावा फल वालो द्वारा बी एस पी भूमि घेर कर अवैध दुकानें बनाया गया था, उसे हटाया गया।साथ ही चिकन सेंटर वालो को पार्किंग स्पेस खाली करने बोला गया ।
अन्य दुकान वाले जिनके द्वारा पार्किंग स्पेस घेरा गया था हटाया गया तथा बाकी दुकानदारों को 24 घंटे के भीतर समान हटाने को कहा गया है ।आए दिन इन लोगो के कारण सड़क दुर्घटनाएं के अलावा लोगो को पार्किंग स्थल में गाड़ी रखने की जगह नहीं मिल रहा थी ।