Friday, September 20, 2024

BIG-NEWS : रेलवे स्टेशन के पार्सल गोदाम में लगी भीषण आग, कई वाहन भी जल कर खाक

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के पार्सल गोदाम में आग लग गई। बता दे कि ये आग बाहर रखें पार्सल में लगी। आग इतनी भयानक थी की स्टेंड में खड़ी वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मामले की जानकारी मिलते ही 112 को सूचना दी गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया है।

करीब 05.36 बजे आग पर काबू पा लिया गया। रेलवे स्टेशन पर दमकल की टीम मौकें पर मौजूद है। GRP थाना जांच में लग गई है। वहीं बता दे कि माल खाने में आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाया है कि किस वजह से आग लगी।

इस हादसे में करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये का माल जलकर खाक होने की जानकारी मिल रही है. जिसमें कपड़ों के 48 बंडल, मोबाइल और लैपटॉप जलकर खाक हो गया है. हालांकि इन सभी की आधिकारिक पुष्टि रेलवे ने अब तक नहीं की है. रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जिसके बाद ही सारी चीजों का पता चल पाएगा.

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news