Monday, September 16, 2024

मुख्यमंत्री बघेल का बड़ा निर्णय, 3 साल से एक स्थान पर जमे पटवारियों का होगा तबादला

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कलेक्टर कांफ्रेंस लेने रायपुर के न्यू सर्किट हाउस पहुंचे है। जहां कलेक्टर कांफ्रेंस शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश देते हुए कहा कि राम वन गमन पर्यटन परिपथ में आवासीय व्यवस्था भी जुड़े, आवासीय व्यवस्था होने से ही पर्यटन बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री का बड़ा निर्णय, 3 साल से एक स्थान पर जमे पटवारियों का होगा तबादला, सभी कलेक्टर को मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, शहरी क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से राजस्व अमले में होगा स्थान परिवर्तन।

*मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर जताई नाराज़गी, नागरिकों के कार्य को समय सीमा में न करने पर अधिकारियों को चेताया, भ्रष्टाचार की शिकायत पाए जाने पर सख़्त कार्यवाही के दिए निर्देश।

मुख्यमंत्री के निर्देश सभी कलेक्टर नियमित रूप से तहसीलों का निरीक्षण करें, राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निपटाएं, नागरिकों को राजस्व प्रकरणों में देरी से परेशानी नहीं होनी चाहिए, ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सप्ताह में एक दिन निर्धारित करें, संभाग कमिश्नर तहसीलों का नियमित निरीक्षण करें*

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news