Wednesday, October 16, 2024

बाबा ताज के जन्मदिन पर की अमन व सलामती की दुआएं

भिलाई : न्यूज़ 36 : हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया रहमतुल्ला अलैह के भिलाई स्थित आस्ताने पर बाबा की यौम ए पैदाइश का दिन 27 जनवरी पूरी शान और शौकत के साथ मनाया गया। इस दौरान बाबा ताज के आमद की खुशियां मनाते हुए केक काटा गया, जिसे वहां मौजूद सभी अकीदतमंदो एवं जायरीनों में तक्सीम किया गया। हज़रत बाबा ताजुद्दीन औलिया सेवा समिति भिलाई की अध्यक्ष ताज अंजुम ताजी ने औरतों की तकरीर भी रखी थी, जिसमें सिमगा की आलिमा शहाना नूरी बरकाती ने बाबा ताजुद्दीन की शख्सियत और उस दौर में सभी इंसानों के बीच मेल-मिलाप व एकता को बढ़ावा देने वाले तमाम कदमों का जिक्र किया। फातिहा ख्वानी के बाद सभी ने मुल्क में अमन व भाई-चारा कायम रहने की दुआएं की। अध्यक्ष हज्जन बदरूनिसा ताजी एवं गद्दीनशीन मोहम्मद सादिक ताजी सहित तमाम लोगों ने खैर ओ बरकत की दुआएं मांगी और इसके बाद सैंकड़ों लोगों ने आम लंगर में शिरकत की।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news