भिलाई : न्यूज 36 : ऑनलाइन सट्टा एप रेडी अन्ना के पैनल नंबर 128 से सट्टा खेल रहे एक आरोपी को भट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में दिल्ली और आंध्र प्रदेश के पलासा में संचालित पैनलों में काम भी कर चुका है। उससे दो मोबाइल 5 सिम, 5 एटीएम कार्ड,1,043 रुपए नगद और कार जप्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संशोधित सट्टा एप अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की है। रविवार को सेक्टर एक विवेकानंद गार्डन के पास एक युवक कार में बैठकर लगातार मोबाइल पर कुछ संदिग्ध गतिविधि कर रहा था। संदेह पर पुलिस ने उसे पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हर्ष कुमार “24” वर्ष निवासी तिरंगा नगर दुर्गा मंदिर के पास न्यू खुर्सीपार बताया। उसके मोबाइल की जांच पर उसमें से ऑनलाइन सट्टा एप रेडडी अन्ना के पैनल नंबर 128 की आईडी मिली। जिस पर आरोपी रुपए का दांव लगाकर सट्टा खेल रहा था। आरोपी लंबे समय से इस काम में जुड़ा है, वह अलग-अलग शहरों में रहकर सट्टा के पैनलों में काम भी कर चुका है।उसके खाते से 6,37,330 का हिसाब भी मिला है। आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि ऑनलाइन सट्टा से जुड़े अन्य की भी जानकारी मिल सके।