Thursday, October 10, 2024

Bhanupratappur Bypoll Results 2022 : कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आगे

कांकेर। भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। तीसरे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। तीसरे राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम से आगे चल रही है। वहीं भाजपा तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। तीसरे राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 9,592 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर कोर्राम को 4,996 वोट और BJP प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 4359 वोट मिले है।

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022

182/182 सीटें (92 सीट बहुमत के लिए)

पार्टीBJPINCAAPOTH
जीत + बढ़त1551764
+/- 2017+56-60+6-2

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022

68/68 सीटें (35 सीट बहुमत के लिए)

पार्टीINCBJPAAPOTH
जीत + बढ़त362903
+/- 2017+15-1500

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022

182/182 सीटें (92 सीट बहुमत के लिए)

पार्टीBJPINCAAPOTH
जीत + बढ़त1551764
+/- 2017+56-60+6-2

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022

68/68 सीटें (35 सीट बहुमत के लिए)

पार्टीINCBJPAAPOTH
जीत + बढ़त362903
+/- 2017+15-1500

सावित्री मांडवी को 13324 मत मिल चुके हैं

भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव की चल रही मतगणना में कांग्रेस की बढ़त जारी है. चौथे राउंड की मतगणना तक कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मांडवी को 13324 मत मिल चुके हैं. वहीं इस राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को केवल 5684 मत मिले हैं जबकि निर्दलीय प्रत्याशी अकबर कोर्राम को 6631 मत मिले हैं.

बता दें कि कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर सीट पर पांच दिसंबर को हुए मतदान में 72 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे. छत्तीसगढ़ का कांकेर जिला माओवाद से प्रभावित है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. पहले इस सीट पर कांग्रेस से मनोज सिंह मंडावी विधायक थे. उनका बीते अक्टूबर माह में निधन हो गया था. कांग्रेस ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झौंक रखी है.

पहले राउंड में कांग्रेस की सावित्री मंवाडी 1907 वोटों से आगे

भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए चल रही मतगणना में कांग्रेस ने पहले राउंड में बढ़त बना ली है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी बीजेपी प्रत्याशी से 1907 वोटों से आगे चल रही हैं. कांग्रेस को बढ़त मिलते ही उसके खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है. वहीं बीजेपी खेमे में मायूसी छाई हुई है.

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news