Bhanupratappur by-election : कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने सावित्री मंडावी के नाम पर मुहर लगा दी है। बता दें कि कांग्रेस से सावित्री मंडावी को टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा था। सावित्री मंडावी कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष रहे दिवंगत मनोज कुमार मंडावी की पत्नी हैं।
Bhanupratappur by-election : छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 17 नवंबर है, कांग्रेस प्रत्याशी कल सुबह 11 बजे नामांकन भरेंगे। इस दौरान उनके साथ CM भूपेश बघेल, मोहन मरकाम भी मौजूद रहेंगे। साथ ही कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे।