Saturday, July 27, 2024

विवेकानंद भवन में संपन्न हुआ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम

दुर्ग : न्यूज़ 36 : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला विकास के द्वारा विवेकानंद भवन पद्यभनापुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित माया बेल चंदन, जिला पंचायत सदस्य एवं वार्ड पार्षद जमुना साहू पार्षद निर्मला साहू, पार्षद चमेली साहू, पार्षद सावित्री वर्मा, पार्षद मीना देवांगन, उषा झा परियोजना अधिकारी दुर्ग ग्रामीण, अनीता सिंह परियोजना अधिकारी दुर्ग शहर, देवकी साहू पर्यवेक्षक दुर्ग ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित रहे। राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने और खेलकूद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही आंगनवाड़ी में अपना कर्तव्य निर्वहन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया एवं सर्वश्रेष्ठ पर्यवेक्षक को भी सम्मानित किया गया। विधायक यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटियां सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूक होने के साथ छत्तीसगढ़ी की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं, वे शिक्षा, खेल, राजनीति से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में भी अपना नाम और देश का नाम रोशन कर रही है। ऐसे में केंद्र की सरकार जो है वह भी उनका साथ दे रही है। मोदी सरकार बेटियों के प्रति लोगों को जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है । कार्यक्रम में विधायक को महिला एवं बाल विकास के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news