Asia Cup 2022 : ग्रुप स्टेज में अपराजित रहने वाली टीम इंडिया को एशिया कप 2022 के सुपर 4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बड़ा झटका दिया है। रविवार रात हुए इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया। टीम इंडिया की इस हार के बाद फाइनल की राह थोड़ी कठिन हो गई है। भारत को अगले दो मुकाबले श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने है, अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी को किसी भी एक मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो डिफेंडिंग चैंपियन टीम का फाइनल तक पहुंचने का सपना चकनाचूर हो जाएगा। वहीं अगर भारत दोनों मुकाबले जीतता है तो मामला नेट रन रेट पर जाकर फंस सकता है। Asia Cup 2022
भारत के फाइनल में पहुंचने का समीकरण
सुपर-4 में राउंड रॉबिन के आधार पर भारत को अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 6 सितंबर को खेलना है, वहीं आखिरी भिड़ंत 8 सितंबर को अफगानिस्तान के साथ होगी। अगर भारत अगले दो मैच जीतता है तो अफगानिस्तान सीधा-सीधा टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं अगर श्रीलंका पाकिस्तान को पटखनी देने में कामयाब रहता है तो पेच नेट रन रेट पर जाकर फंसेगा। सभी टीमों ने अभी तक एक-एक मैच खेल लिया है। ऐसे में श्रीलंका 0.589 नेट रन रेट का साथ टॉप पर है, वहीं पाकिस्तान (0.126) दूसरे पायदान पर है। अगर भारत को दोनों मैच जीतकर टॉप 2 में बने रहना है तो अगले दो मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। भारत का नेट रन रेट अभी -0.126 है। Asia Cup 2022
श्रीलंका देगा भारत को कड़ी टक्कर
श्रीलंका के अगले दो मुकाबले भारत और पाकिस्तान के खिलाफ है। यह टीम 6 सितंबर को भारत से भिड़ेगी, वहीं पाकिस्तान से उनका सामना 9 सितंबर को होगा। अगर श्रीलंका यहां से एक और मैच जीतती है तो उनके फाइनल में पहुंचने के चांस अधिक रहेंगे क्योंकि उनका नेट रन रेट काफी बेहतर है। भारत को इस टीम को टक्कर देने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।