दुर्ग: – विधानसभा निर्वाचन-2023 में निर्वाचन कार्य में संलग्न/अधिग्रहित किये गये यात्री वाहन सहित अन्य श्रेणी के वाहनों के प्रस्तुत देयकों के परीक्षण उपरांत अंतिम रूप से भुगतान की कार्यवाही किया जाना है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं यातायात प्रभारी (निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी अनुसार देयक भुगतान पूर्व किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर तथ्यात्मक रूप से लिखित आवेदन 08 फरवरी को सायं 5.00 बजे तक जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, दुर्ग के यातायात शाखा में श्री विनय देवांगन, राजस्व निरीक्षक, मो.नं. 8889618596 के पास जमा करना होगा। निर्धारित तिथि उपरांत भेजे जाने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।