Wednesday, October 16, 2024

कर्बला के शहीदों को याद किया अल मदद सोसाइटी ने

सेक्टर-6 में हुए आयोजन में तकरीर के बाद की गई दुआएं

भिलाई : न्यूज़ 36 : सामाजिक संस्था अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी भिलाई की ओर से ‘याद-ए-इमाम हुसैन’ का आयोजन जामा मस्जिद सेक्टर-6 के कम्युनिटी हॉल में रखा गया। इस दौरान कर्बला के शहीदों का जिक्र हुआ और उनकी शहादत को याद किया गया। नात शरीफ पेश की गई और फातिहा ख्वानी भी हुई। वहीं मदरसों में तालीम हासिल कर रहे बच्चों और आए हुए तमाम लोगों  के बीच खिचड़ा तकसीम किया गया।


सोसाइटी की प्रेसीडेंट अंजुम अली ने बताया कि इस आयोजन में 100 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की। कुरआन शरीफ की तिलावत से हुई शुरुआत के बाद आलिमा गुलनिशा ने शहीदाने-कर्बला के वाकयात बयान किए। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन ने जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई, इसलिए आज 1400 साल के बाद भी दुनिया उनका नाम लेती है। आलिमा गुल निशा ने कहा कि अपने ऊपर जुल्म सहना भी जुर्म ही है। उन्होंने सभी से मिलजुल कर रहने की अपील की। इस दौरान मुल्क में अमन व सलामती की दुआएं की गई। मदरसे से पहुंचे 50 बच्चे, बैतुल माल कमेटी और हजरत बीबी फातिमा जहरा कमेटी के लोगों ने आयोजन की सराहना की। सभी के बीच कर्बला के शहीदों की याद में खिचड़ा तकसीम किया गया।
एक अन्य आयोजन में अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी भिलाई की ओर से हज व उमराह के मुबारक सफर से लौटे आजमीनों का इस्तकबाल किया गया। इनमें मोहम्मद शब्बीर, जहीरून, उमर खान, नफीसा, रुखसाना हुडको, मेहरुन्निसा सेक्टर-4, अजरा सेक्टर-7, मोहम्मद रिजवान सेक्टर-4, साजिद, मजीद, नवाब मर्चेंट और सबाउल्लाह हुडको से शामिल हैं।
इन सभी आयोजन में अल मदद सोसाइटी की ओर से शाहीन खान, फरीदा अली, सीमा खान, नाहिदा खान, लीना तजमीन, नर्गिस, आयशा आलम, शम्शुन, कमर सुल्ताना, अनीस फातिमा, फरहीन, नीलोफर खान, रुखसाना सिद्दीकी, जुल्फी, एसएन शेख, कौसर खान और अन्य सभी का योगदान रहा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news