भिलाई : न्यूज 36 : शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य डॉ.महेशचन्द्र शर्मा ने शासकीय प्राथमिक शाला जुनवानी, स्मृति नगर, भिलाई में विद्यालय में न्योता भोज दिया। डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी ससम्मान भोज्य सामग्रियां परोसी गयीं। इस अवसर पर कनकलता गौर, रूखमणी वर्मा, भूमिका वर्मा, हेमलाल केवट, ओमप्रकाश कॅंवर, शैल कैवर्त एवं सुश्री तिवारी आदि उपस्थित थे। छात्र -छात्राओं ने भोजन के मजा लेते हुवे गानों का आनन्द भी लिया। बच्चों के चेहरों की खुशी देखते ही बनती थी। इस मौके पर लोक कलाकार देवेन्द्र वर्मा ने गीत भी सुनाएं , बच्चों ने गायन की मस्ती में झूमते हुये इन्हें दोहराया। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जुनवानी, स्मृति नगर, भिलाई की प्रधान पाठिका श्रीमती रजनी शर्मा इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सब ने आचार्य डॉ. महेशचन्द्र शर्मा को बधाईयां, शुभकामनायें और धन्यवाद भी दी। उल्लेखनीय है कि इस दिन वरिष्ठ लेखक आचार्य डॉ.महेशचन्द्र शर्मा का जन्म दिन भी था।